उत्तराखंड हरिद्वार बड़ी शिवमूर्ति केबिल ब्रिज पर अचानक धू धू कर जली कांवड़िये की बाइक,फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किया आग पर काबू,,,,,
हरिद्वार: कावड़ मेला इस समय अपने अंतिम चरण में है, यह दौर डाक कावड़ का दौर है डाक कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की और प्रस्थान कर रहे हैं। पिछले काफी समय से देखा गया है कि डाक कावड़ के दौरान कावड़िया जिन बाइको पर आते हैं उनका साइलेंसर निकाल देते हैं पिछले कावड़ मेले में कई मोटरसाईकिलों में आग लगी थी लेकिन इस बार ऐसे मामले कम ही देखने को मिले हैं।

बीती शाम केबल पुल पर एक बाइक सवार की बाइक देखते ही देखते धू धू कर जलने लगी क्योंकि उस समय केबल ब्रिज पर काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे तो उन्हें पुलिस द्वारा तत्काल मौके से हटाया गया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाकर आग को शांत करवाया गया।
More Stories
उत्तराखंड आयोग ने मतदान तिथियों की फाइनल, 24 और 28 जुलाई 2025 को दो चरणों में ही होगा प्रदेश में मतदान,,,,
उत्तराखंड भापकुंड के पास सड़क पर अचानक गिरा पूरा ‘पहाड़’, चीन सीमा वाला मलारी हाईवे 10 मीटर तक ध्वस्त,वाहनों की आवाजाही बंद,,,,
उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से उफान पर अलकनंदा के जल से जलमग्न हुए घाट, यात्रियों को किया अलर्ट,,,,