उत्तराखंड हरिद्वार भयानक गर्मी में यातायात व्यवस्थाओं में लगे जवानों के बीच कप्तान डोबाल, ने पहुंचकर पानी की बोतल, ग्लूकोज एवं बिस्किट किए वितरित,,,,,
हरिद्वार: चिलमिलाती गर्मी के दौरान कप्तान डोबाल ने ड्यूटी पर तैनात पसीने से तर ब तरह जवानों को पानी की बोतल, ग्लूकोज एवं बिस्किट के पैकेट वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
जवानों को बताया विभाग द्वारा सड़क पर की जा रही मेहनत की करी सराहना। प्रदेशम चल रही चारधाम यात्रा एवं बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के बीच भारी संख्या में श्रद्धालुगण एवं तीर्थ यात्री निजी एवं सार्वजनिक वाहनों से हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
ऐसे में यातायात को सुव्यवस्थित बनाकर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना करने के लिए पुलिस के जवान लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लिंक मार्गों पर कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
पसीने से तरबतर जवानों की वर्दी की पीछे छुपी जवानों की मेहनत को समझते हुए एवं ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा और उत्साह को बनाए रखने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज शहर क्षेत्र के दौरे पर निकले।
इस दौरान श्री डोबाल द्वारा रानीपुर मोड़, शंकराचार्य चौक आदि स्थानों पर ड्यूटी कर रहे यातायात, थाना पुलिस एवं पैरामिलिट्री के जवानों को पानी की बॉटल, शीतल पेय, केले, बिस्किट आदि सामग्री के पैकेट वितरित किए तथा जवानों द्वारा की जा रही मेहनत को सराहा।

More Stories
उत्तराखंड देहरादून के रायवाला में सड़कों पर घूम रहे जंगली हाथी और गुलदार, जान-माल के लिए खतरा,,,,,
उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने दी ₹249.56 करोड़ की दूसरी किस्त, अब प्रदेश मे विकास कार्यों को मिलेगी नई दिशा,,,,
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में 2003 के मतदाता तलाशने में बीएलओ के छूट रहे पसीने, मैपिंग बनी नई मुसीबत…