उत्तराखंड हरिद्वार मां गंगा में खनन को लेकर सोशल मीडिया में फैलाई जा रही खबरों पर श्री गंगा सभा के महामंत्री ने दिया जवाब,,,,,
हरिद्वार- विश्व प्रसिद्ध मां गंगा में खनन को लेकर सोशल मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक खबरों एवं मातृ सदन संस्था के संत द्वारा खनन को लेकर किए जा रहे विरोध के बीच गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने अपना बयान दिया है। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि मां गंगा हमारे लिए आराध्या हैं, ऐसे में मां गंगा के नाम पर हो रही राजनीति दुखद है।
तन्मय वशिष्ठ ने कहा हमारी प्राथमिकता है कि मां गंगा की पवित्रता गरिमा और अविरलता हमेशा बनी रहे। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त मां गगा के तट पर कई कस्बे और शहर, गांव बसे हुए हैं। ऐसे में मां गंगा में आने वाले खनिज, सिल्ट की साफ सफाई एंव समतलीकरण करना प्राकृतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा खनिज जमा हो जाने के कारण बरसात , एवं जल स्तर बढ़ने पर शहर घाट, गांव एंव अन्य निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचता है। जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में देखा भी गया है। ऐसे में समतलीकरण होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा जान माल की सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय एंव एनजीटी निर्देशों अनुसार समतलीकरण हो। मां गंगा जी के नाम पर राजनीति करना सही नहीं है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,