November 5, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली दूसरा फरार,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली दूसरा फरार,,,,,

हरिद्वार- उत्तराखंड पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। देर रात को मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के गोली लगी, जिसके बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रुड़की में कोतवाली मंगलौर के नहर पटरी के पास नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग पर देर रात हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौारान एक बदमाश के गोली लगी है। वहीं, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है। 

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर के लिबब्हरेडी लूट मामले में लिप्त थे।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाश वहां से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दोरान क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

अरोपी मेहराज(50) पुत्र कमरुद्दीन गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ का रहने वाला है।एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed

Share