September 1, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार में बयाने की रकम वापिस ना करने पर बनाई थी लूट की योजना, शिवालिकनगर में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में बयाने की रकम वापिस ना करने पर बनाई थी लूट की योजना, शिवालिकनगर में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,,

हरिद्वार: दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा, घर में घुस का लूट प्रकरण में मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी दबोचे, प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में कर्ज में डूबने पर आरोपी ने बनाई थी लूट की योजना, आरोपी व पीड़ित के बीच हुआ था प्रॉपर्टी का सौदा, ₹10 लाख की रकम दे चुका था आरोपी, समयावधि पूरी होने पर बकाया राशि न दे पाने पर पीड़ित ने आरोपी से वापस ले ली थी ज़मीन, आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैन, अंगूठी एक चाकू, 3 लाख रूपये नगदी, 3 अदद तमंचे व घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी

कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शिवालिक नगर में दिनदहाड़े हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चुराई गई रकम में से ₹3 लाख और लूटी गई चैन और अंगूठी बरामद कर ली गई है। लूट के मामले में प्रॉपर्टी का विवाद भी सामने आया है।

बीती 26 अगस्त को होटल, प्रॉपर्टी करोबारी कांग्रेसी नेता गुलबीर चौधरी के शिवालिक स्थित मकान पर दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने उनकी पुत्री मोना शर्मा को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के बाद बदमाश स्विफ्ट डिजायर कर भी ले गए थे, जिसे उन्होंने पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया था।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस कप्तान पर प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने भी मौके का निरीक्षण कर लूट के जल्द खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी थी। रानीपुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से मामले के खुलासे के प्रयास किया और लूट के मास्टरमाइंड टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी अजीत को सुमन नगर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अजीत ने बताया कि वह भी प्रॉपर्टी का छोटा-मोटा काम कर लेता है किसी एक जमीन की एवज में उसने गुलवीर चौधरी को 10 लाख रुपए बयाना दिया था। बयाने के बाद की जो रकम है वह नहीं दे पाया, जब उसने कुलबीर चौधरी से 10 लाख वापस मांगे तो वह टाल मटोल करने लगा। जिसके बाद उसने अपने साथियों सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी जिला मुजफ्फरनगर, नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी हापुड और विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी बडौत, बागपत के साथ मिलकर लूट की योजना बना डाली और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

You may have missed

Share