उत्तराखंड हरिद्वार मे अस्मिता एथलीट मीट में उभरे नई प्रतिभाएँ, हरिद्वार में खेलों का बढ़ा मान,,,,

हरिद्वार: खेल जीवन को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त कर देश को स्वस्थ नागरिक प्रदान करता है — यह संदेश अस्मिता एथलीट मीट 2023 में मुख्य अतिथि डॉ. मनु शिवपुरी द्वारा दिया गया।
जमदगनी पब्लिक स्कूल, पिपली लक्सर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के कोच नसीम अहमद को भी आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 बालिका वर्ग के इवेंट शामिल रहे। विजेता बालिकाओं को डॉ. मनु शिवपुरी ने मेडल, प्रमाणपत्र एवं अपनी ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए।

डॉ. शिवपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा जीवन को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है। खिलाड़ी किसी भी विकट परिस्थिति में हार नहीं मानता क्योंकि खेल उसे सिखाता है कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है और निरंतर परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
नेशनल कोच नसीम अहमद ने भी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष) और भारत भूषण (सचिव), जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार—उत्तराखंड का विशेष योगदान रहा। डॉ. मनु शिवपुरी ने कहा कि भारत भूषण का जिले में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु योगदान अनुकरणीय है। साथ ही आकाश भारद्वाज, संतोष शर्मा और सुमित ठाकुर को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

More Stories
उत्तराखंड की राजधानी में आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान रहेगा यातायात डाइवर्ट, सुविधा से बचने हेतु खबर का अवलोकन करें,,,,
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इन आईपीएस अधिकारियो के किए तबादले, आदेश जारी,,,,,
उत्तराखंड सरकार ने किया भूदेव ऐप लॉन्च, भूकंप से पहले जनता कों देगा अलर्ट, प्रदेश के नागरिकों की बढ़ेगी सुरक्षा,,,,,,