उत्तराखंड हरिद्वार मे चाइनीस मांझे के विरोध में चरणजीत सिंह पाहवा ने ज्वालापुर मे निकाली प्रदर्शन रैली,,,,,,

देहरादून: घातक चाइनीस मांझे के बढ़ते इस्तेमाल और उससे हो रही जनहानि के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता चरणजीत सिंह पाहवा के नेतृत्व में आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने चाइनीस मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इसके अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान चरणजीत सिंह पाहवा ने कहा कि चाइनीस मांझा न केवल इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों और पशुओं के लिए भी बेहद जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन इसके कारण लोगों की गर्दन कटने, गंभीर रूप से घायल होने और कई मामलों में मौत तक की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की कि चाइनीस मांझे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों में चाइनीस मांझे को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला। आमजन ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए प्रशासन से जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।

More Stories
उत्तराखंड शीतकाल में बाबा केदारनाथ धाम का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सख्त, ठेकेदार पर हो सकती है कार्रवाई,,,,,,
उत्तराखंड किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन,,,,,,,,
उत्तराखंड में UKPSC की इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, सूची संलग्न,,,