हरिद्वार: उपनगरी कनखल के जगजीतपुर में लक्सर रोड पर स्थापित होप सुपर स्पेशियलिटी एवं कैंसर हास्पिटल में मंगलवार, 27 मई से लेकर मंगलवार, 30 जून 2025 तक मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा कैंप का आयोजन होने से मरीजों को कई फायदे हो सकते हैं। होप सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि होप हास्पिटल जगजीतपुर में आयोजित मेगा कैंप
में विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की टीम उपलब्ध होगी, जो मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी। वहीं हास्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए विशेषज्ञता होगी, जिससे मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए विशेषज्ञता होगी, जिससे मरीजों को कैंसर के इलाज में नवीनतम और सबसे प्रभावी उपचार विकल्प मिलेंगे। इस मेगा कैंप के दौरान मरीजों को निशुल्क जांच और परामर्श सेवाएं मिलेंगी, जिससे वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि मेगा कैंप के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील बन सकें। 5. सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार : मेगा कैंप के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। मेगा कैंप में डॉ एस के मिश्रा निदेशक होप सुपरस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल, डॉ आर के मिश्रा संयुक्त निदेशक होप अस्पताल, डॉ मनोज सिंह एमडी रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अंजुल श्रीमाली एमडी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ के एन गंभीर एमडी मेडिसिन, डॉ सुशील कुमार एमएस नेत्र रोग, डॉ विनीता कुमार एमडी पैथोलॉजी, वीनस कुमार एमडी एनेस्थीसिया, डॉ अरविंद एमडी मेडिसिन सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी।
More Stories
उत्तराखंड राज्य हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर कैबिनेट द्वारा लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री)
उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट द्वारा राज्य विकास हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,,,,,,
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल में तेज हवा के साथ तूफान आने का अलर्ट किया जारी,,,,,,