August 14, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार 14 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र जनपद के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश- मयूर दीक्षित (जिलाधिकारी)

उत्तराखंड हरिद्वार 14 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र जनपद के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश- मयूर दीक्षित (जिलाधिकारी)


हरिद्वार: जनपद में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुरक्षा की दृष्टि से एक एहतियाती कदम उठाया है। बुधवार को उन्होंने आदेश जारी कर जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक बाधाएं और भू-स्खलन जैसी संभावनाओं को देखते हुए बच्चों की आवाजाही में आने वाली कठिनाइयों से बचाव हेतु यह कदम उठाया गया है।

मयूर दीक्षित ने कहा कि मौसम विभाग की 14 अगस्त को भारीबरिश की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की स्थितियों को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बच्चों को बाहर न भेजें।

प्रशासन द्वारा स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें और संबंधित जानकारी समय रहते छात्रों एवं अभिभावकों तक पहुँचाएं।

इस निर्णय से परिजनों एवं छात्रों को असुविधा से राहत मिलेगी, वहीं प्रशासन का यह कदम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जनपद के नागरिकों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

You may have missed

Share