उत्तराखंड MD UPCL अनिल कुमार यादव 31 अक्टूबर को होंगे रिटायर, एक्सटेंशन की जुगत में यादव,,,,,
देहरादून- MD UPCL अनिल कुमार यादव ये नाम उत्तराखंड के विवादित नौकरशाहो मे से एक है। 31 अक्टूबर क़ो महाराज रिटायर हो रहें है अच्छा है इन्हें विदाई दें दें।
इन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए, उत्तराखंड जैसे राज्य मे यादव राज ?
इनपर भ्रस्टाचार के तमाम आरोप लगे हुए है। पूरे घोड़े दौड़ाए हुए है एक्सटेंशन के इन्होने। धामी जी इन्हें झटका दो और किसी नए क़ो जिम्मेदारी दो। साफ हैं लगातार इनपर आरोप लगते रहें हैं पिटकुल में भी टेंडर को लेकर इनपर कई आरोप लगे हैं।
More Stories
उत्तराखंड पूर्णा गांव में बरसाती पानी से 15 मकानों में पड़ी दरारें,आपदा प्रभावित लोगों ने शिविर में ली शरण,,,,
उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार बाईपास परियोजना के लिए दी ₹15.46 करोड़ की स्वीकृत,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने किया दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा प्रदान किए जाने का अनुमोदन प्रदान,,,,,