उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक कांड में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई ,असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और हिना गिरफ्तार, चार नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,,,,,
देहरादून- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण ने फिर एक बार भर्ती तंत्र की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और आरोपी खालिद की बहन हिना को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर थाने में चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
जांच रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और मात्र 35 मिनट बाद 11:35 बजे प्रश्नपत्र के तीन पन्नों में दर्ज 12 सवाल असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के व्हाट्सएप पर पहुंच गए। सुमन ने तत्काल उत्तर हल कर खालिद को भेज दिए। इस दौरान खालिद की बहनें साबिया और हिना ने भी सुमन से व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क किया और हल किए गए प्रश्नपत्र को आगे बॉबी पंवार तक पहुंचाया। डिजिटल साक्ष्यों में यह पूरा नेटवर्क दर्ज हो चुका है।
एसएसपी का शिकंजा सख्त कार्रवाई के निर्देश
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने पेपर लीक की सूचना मिलते ही एसआईटी का गठन किया। रिपोर्ट सामने आते ही भर्ती में अनुचित साधन रोकथाम एवं निवारण अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। फरार आरोपियों खालिद और उसकी बहन साबिया की तलाश में पुलिस ने दबिशें तेज कर दी हैं। तकनीकी टीम को ई-मेल और कॉल की लोकेशन ट्रैक करने का जिम्मा सौंपा गया है।
प्रदेश में पहले भी उजागर हुए नकल माफिया
इससे पहले परीक्षा से एक दिन पूर्व कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह और उसके साथी पंकज गौड़ को 12 से 15 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को पास कराने की डील करते हुए गिरफ्तार किया गया था। हाकम सिंह पहले भी भर्ती घोटालों में आरोपित रहा है और फिलहाल जमानत पर बाहर था।
सिस्टम पर सवाल और कड़ा एक्शन
पेपर लीक मामले ने एक बार फिर युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है। आरोपियों में प्रोफेसर और अभ्यर्थी की मिलीभगत ने साफ कर दिया है कि सिस्टम के भीतर से ही परीक्षा की पवित्रता पर प्रहार हो रहा है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े नामों के उजागर होने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन इस बार आरोपियों पर कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई करने के साथ संपत्ति कुर्की तक की तैयारी में है।
More Stories
उत्तराखंड के AIIMS में आधी रात को हुआ बवाल, डॉक्टरों के बीच जमकर चले लात-घूसे और धारदार हथियारों से हमला,,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,