दिल्ली ISBT पर उत्तराखंड यात्रियों में सीट के लिए हुई मारामारी, देहरादून आने वाली बसें फुल ट्रेनें पैक,,,,
देहरादून- दिल्ली के आइएसबीटी पर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को सीट के लिए मारामारी करनी पड़ी। दून आने वाली बसें पूरी तरह से भरी हुई थीं जबकि दून से जाने वाली ट्रेनें भी पैक थीं। परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें लगाई थीं लेकिन यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी से भी यही स्थिति नजर आई।
दीपावली पर पिछले दो दिन से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़ में बुधवार को हल्की राहत जरूर दिखाई दी, लेकिन केवल जाने वाली बसों में। दून आने वाली बसों में यात्रियों की मारामारी मची रही।
खासकर दिल्ली मार्ग की बसों में पांव रखने की जगह तक नहीं मिली। वहीं, दून से जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह पैक हालात में रवाना हुई। ट्रेनों में यह हालात रहे कि इलाबाहाद व लखनऊ तक के यात्रियों ने खड़े होकर सफर किया।
परिवहन निगम अधिकारियों को अनुमान था कि छोटी दीपावली पर काफी भीड़ उमड़ेगी पर ऐसा नहीं हुआ। ज्यादातर भीड़ मंगलवार को ही यहां से रवाना हो गई। निगम की ओर से बुधवार को भी अतिरिक्त बसें लगाई गई थी, जिससे यात्रियों को कोई खास परेशानी नहीं हुई।
परिवहन निगम महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने बताया कि प्रदेश के सभी डिपो में लंबी दूरी की डीलक्स व साधारण बसों की आनलाइन बुकिंग थी। जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसें लगाई गईं। उन्होंने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश व हल्द्वानी आने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही।
दिल्ली, और गुरुग्राम समेत फरीदाबाद, जयपुर, मेरठ आदि शहरों से आई बसें पैक रहीं। दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों में सीट के लिए मारामारी मची रही।
लिंक एक्सप्रेस में मची मारामारी
दीपावली से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के लिए रवाना हुई लिंक एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ के कारण पांव रखने की जगह नहीं बची। ट्रेन में हालात ऐसे खचाखच थे कि यात्री बोगी में लटककर रवाना हुए। बुधवार को बड़ी संख्या में निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी इससे रवाना हुए।
इस गाड़ी के साथ ही लखनऊ-बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस भी पैक रहीं। यात्री शौचालय तक में बैठकर रवाना हुए। हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस बल और रेलवे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे। बता दें कि मंगलवार को भीड़ बढ़ने के कारण राप्ति गंगा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान कुछ यात्री गिरकर चोटिल हो गए थे।
दिल्ली और हल्द्वानी दोनों जगहों से प्रवासियों से बसें पैक
हल्द्वानी: दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य बाहरी जगहों पर नौकरी व अन्य वजहों से रहने वाले प्रवासियों के त्योहार पर घर लौटने की वजह से बुधवार को रोडवेज बसें पैक नजर आई। हल्द्वानी से भी यही स्थिति नजर आई। क्योंकि, बाहरी राज्यों के लोग भी कुमाऊं के अलग-अलग क्षेत्रों में बसें हुए हैं।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो ने बुधवार को करीब 150 बसों का संचालन किया। सामान्य दिनों के मुकाबले 30 बसें अतिरिक्त चलाई गई। बरेली व मुरादाबाद से ट्रेनों का नेटवर्क बेहतर होने के कारण यहां जाने वाले यात्रियों की भी भीड़ नजर आई।
हल्द्वानी से सिर्फ दिल्ली के लिए 60 बसें चलाई गई थी। क्योंकि, यहां से लौटने वालों की भीड़ काफी थी। हालांकि, हल्द्वानी पहुंचने के बाद पहाड़ जाने वाले लोगों को केमू और टैक्सी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ा। रोडवेज के पास पर्वतीय क्षेत्रों के लिए ज्यादा गाडिय़ां नहीं है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,