यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक सप्ताह बाद कराई उनके पिता हरीश मल्होत्रा से मुलाकात,गोवा और यूपी पुलिस की टीमें भी पहुंची हिसार,,,,,
हिसार: देश की सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की लगभग एक सप्ताह बाद अपने पिता हरीश मल्होत्रा से मुलाकात कराई गई. यह मुलाकात भले ही चंद मिनटों की रही, लेकिन भावनाओं से भरी हुई थी. पूछताछ के दौरान की गई इस मुलाकात में ज्योति ने पिता को ढांढस बंधाया. ज्योति ने पिता से कहा कि आप टेंशन मत लो. मेरे लिए वकील करने की जरूरत नहीं है. जज साहब ने मेरे लिए वकील की व्यवस्था कर दी है. मैं जल्द बाहर आऊंगी. ज्योति की ये बातें सुनकर उसके पिता भावुक हो उठे।
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई है. आरोप है कि उसने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर जाकर वीडियो बनाए और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड किया. ज्योति पर यह भी संदेह जताया गया है कि वह ISI के एजेंटों के संपर्क में थी। इसके चलते उसे हिरासत में लिया गया था, इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
सुरक्षा एजेंसियों के अलावा ज्योति ने जहां-जहां जाकर वीडियो बनाए हैं वहां की पुलिस ने भी पूछताछ की। हिसार कोर्ट ने ज्योति को पहले पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था, बाद में चार दिन और बढ़ा दिया गया था. ज्योति के पिता को कोर्ट में पेशी के दिन आने से रोक दिया गया है. परिवार वालों का दावा है कि एक महिला पुलिसकर्मी का फोन आया, जिसमें कहा गया , आज पेशी है लेकिन आप कोर्ट में मत आइएगा।
ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, PAK के लिए जासूसी का है आरोप
हरीश मल्होत्रा ने बेटी के साथ मुलाकात के पहले कहा था कि मेरी बड़ी पीड़ा ये है कि वह अपनी बेटी के पक्ष में कोर्ट में लड़ाई नहीं लड़ सकते, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि किसी अच्छे वकील को कर सकूं. उन्होंने कहा था कि मैं चाहूं भी तो केस नहीं लड़ पाऊंगा. यह कहते हुए उस सयम भी उनकी आंखें भर आईं थी. हरीश ने बताया था कि ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से अब तक न तो वह अपनी बेटी से मिल पाए हैं और न ही बात कर सके हैं. उनका कहना है कि पुलिस उनके घर से जो भी सामान अपने साथ ले गई उसमें से कुछ भी वापस नहीं मिला है. ज्योति अपने साथ जी डायरी रखती थी उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. वह बताते हैं कि पिछले ढाई साल से वह अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करती आ रही थी.
गोवा व यूपी पुलिस भी पहुंची
राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और यूपी पुलिस पहले ही उससे पूछताछ कर चुकी हैं. सोमवार को गोवा और यूपी पुलिस की टीमें भी हिसार पहुंचीं. ज्योति से उन सभी जगहों की जानकारी ली जा रही है जहां उसने वीडियो शूट किए थे, साथ ही यह भी पूछा गया कि उसने वो वीडियो किससे साझा किए, और उनका उद्देश्य क्या था.
बैंक खातों की जांच, विदेश यात्राओं पर भी नजर
पुलिस को संदेह है कि ज्योति के पास विदेश घूमने के लिए जो पैसा था, उसकी आमदनी के स्रोत स्पष्ट नहीं हैं. वह दुबई, पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड जैसे देशों में गई है. ऐसे में जांच का विषय है कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए?
पुलिस ने बैंकों के खातों की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। उसके पिता के खातों की भी जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि फंड ट्रांसफर कहीं उन्हीं के जरिए तो नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच अभी लंबी चलने वाली है, और इसमें केन्द्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय रूप से शामिल हो चुकी हैं। फिलहाल हिसार पुलिस की एसआईटी टीम जांच की अगुवाई कर रही है, जिसमें डीएसपी सिविल लाइन, SHO सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हैं।
More Stories
उत्तराखंड राज्य हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर कैबिनेट द्वारा लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री)
उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट द्वारा राज्य विकास हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,,,,,,
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल में तेज हवा के साथ तूफान आने का अलर्ट किया जारी,,,,,,