रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार में कल रात ताड़का वध, सुभाहु वध और सीता जन्म का हुआ मंचन,,,,,
हरिद्वार- श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 118 वे वार्षिकोत्सव दिनांक में कल रात ताड़का वध, सुभाहु वध,सीता जन्म लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया।
रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन देखने के लिए देखने के लिए दशकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। मैदान में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि रामलीला समिति के पदाधिकारी और पुलिस बार बार भीड़ को व्यवस्थित करते नजर आए।
रंगमंच का उद्घाटन करने श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड पहुंचे मुख्य अतथि मुकेश शर्मा, नितिन शर्मा, शिवम खेवड़िया,मोहित पालीवाल ,नितिन पालीवाल, एस. के कपिल, गौरव कपिल, सचिन शर्मा,मंडी समिति के पदाधिकारि वरूण सेतिया, ऋषभ आत्रेय द्वारा श्री राम-लक्ष्मण की आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष-श्री राम सरदार, मंत्री-प्रदीप पत्थर वाले, प्रबंधक -नितिन अधिकारी,संयोजक-प्रवीण मल्ल,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागतमंत्री-उदित वशिष्ठ,नरेन्द्र अधिकारी,आशुतोष चक्रपाणि,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणी,प्रवीण खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,गौरव चक्रपाणी,शगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणी,दीपांकर चक्रपाणी,शिवम अधिकारी,सत्यम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणी,अरुण भक्त,नीतीश सिखौला,बाबूराम जी मिश्रा,अनमोल मल्ल,आकाश सिखौला,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणी,युवराज चाकलान,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,यज्ञदत्त चक्रपाणी,पारुल चक्रपाणी,विशाल अधिकारी,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान,राजपाल चौहान,दीपक सैनी,अनुज सिखौला,विश्वम आदि उपस्थित रहे।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,