August 8, 2025

हरिद्वार घर में काम करने वाली 2 महिला परिवार के 4 सदस्यों को जहर देकर फरार, चारों की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर,,,,

हरिद्वार घर में काम करने वाली 2 महिला परिवार के 4 सदस्यों को जहर देकर फरार, चारों की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर,,,,

हरिद्वार: हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित BCY ज्वेलर्स के आर्य नगर चौक स्थित घर में काम करने वाली दो महिलाओं ने घर में मौजूद परिवार के चार सदस्यों को दिया जहर देकर दोनों फरार हो गई। घर पर काम करने वाली यह दोनो महिलाएं नेपाली मूल की बताईज रही है।

जो घटनाक्रम को अंजाम देकर घर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही हैं।  दोनों महिलाएं बेफिक्र बेखौफ निकाल कर फरार होने में हुई कमयाब‌।

पीड़ित परिवार के चारों सदस्यों को गंभीर हालत में हरिद्वार सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चारों को हायर सेंटर रैफर कर दिया है। सिटी हस्पिटल में मरीज के साथ आए जानकारों ने दिखाई इस संगीन घटनाक्रम को अंजाम देने वली महिला की फोटो,,,,,,

यदि आपको इन दोनों महिलाओं के विषय में कोई जानकारी मिले तो तुरंत हरिद्वार पुलिस को सूचित कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में मदद करे।

Share