August 29, 2025

हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल – सीनियर सिटीज़न के लिए गोष्ठी आयोजित, साइबर अपराधों से सतर्कता व सुरक्षा उपायों की दी जानकारी,,,,

हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल – सीनियर सिटीज़न के लिए गोष्ठी आयोजित, साइबर अपराधों से सतर्कता व सुरक्षा उपायों की दी जानकारी,,,,

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीज़न) के साथ गोष्ठियों का आयोजन कर उनकी कुशलक्षेम व समस्याओं की जानकारी प्राप्त करें।

इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के सीनियर सिटीज़न बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस गोष्ठी में वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों, जैसे डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर किडनैपिंग आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा सतर्क रहने के उपाय समझाए गए।

पुलिस अधिकारियों ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे घरेलू नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नशे के दुष्प्रभाव, उसकी पहचान और रोकथाम के उपायों पर भी जागरूक किया गया।

गोष्ठी के दौरान सभी वरिष्ठ नागरिकों से उनके बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त किए गए। उन्हें थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी तथा बीट कर्मचारी के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए, ताकि किसी भी आवश्यकता की स्थिति में वे सीधे संपर्क कर सकें।

इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया गया कि बीट कर्मचारी प्रत्येक सप्ताह वरिष्ठ नागरिकों के आवास पर जाकर उनकी कुशलता जानें और उनकी किसी भी समस्या का शीघ्र व संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करें।

इस पुलिस पहल की उपस्थित सीनियर सिटीज़नों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे एक सकारात्मक व सराहनीय कदम बताया।

You may have missed

Share