हरिद्वार, विधिक जागरूकता व असहाय, निर्धन, निर्बल, दिव्यांग, scst आदि को निशुल्क सहायता प्रदान करता है- सिमरनजीत कौर (सचिव)
हरिद्वार- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार को सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उ०ख द्वारा चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विधिक जागरूकता व असहाय, निर्धन, निर्बल, दिव्यांग, scst आदि को निशुल्क सहायता प्रदान करता है, तथा समय-समय पर शिविरों के माध्यम से विधिक जागरूकता अभियान चलाते है ताकि आमजन को कानूनों की जानकारी हो और अपराध में कमी हो । दिनांक 12 नवंबर 2024 को चूड़ामणी देवी इण्टर कालेज चूडियाला हरिद्वार में एक बहुद्देश्यी शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश महोदय करेगे तथा उक्त शिविर में जिले के महत्वपूर्ण विभागों के अध्यक्ष उपस्थित होगे ताकि जनता को सहायता मिल पाए।
More Stories
उत्तराखंड कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में पर्दे से ढकी जाएंगी ये 14 दुकानें, आदेश जारी आइए जाने क्या है माजरा,,,,,
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, पहले दिन कुल पदों पर जमा हुए 125 नामांकन,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालु फंसे सोनप्रयाग स्लाइड जोन में SDRF ने रास्ता बनाकर 40 श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू,,,,