हरिद्वार, विधिक जागरूकता व असहाय, निर्धन, निर्बल, दिव्यांग, scst आदि को निशुल्क सहायता प्रदान करता है- सिमरनजीत कौर (सचिव)
हरिद्वार- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार को सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उ०ख द्वारा चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विधिक जागरूकता व असहाय, निर्धन, निर्बल, दिव्यांग, scst आदि को निशुल्क सहायता प्रदान करता है, तथा समय-समय पर शिविरों के माध्यम से विधिक जागरूकता अभियान चलाते है ताकि आमजन को कानूनों की जानकारी हो और अपराध में कमी हो । दिनांक 12 नवंबर 2024 को चूड़ामणी देवी इण्टर कालेज चूडियाला हरिद्वार में एक बहुद्देश्यी शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश महोदय करेगे तथा उक्त शिविर में जिले के महत्वपूर्ण विभागों के अध्यक्ष उपस्थित होगे ताकि जनता को सहायता मिल पाए।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,