हरिद्वार विश्व हिंदू परिषद विभाग के संगठन मंत्री अमित ने गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का भव्य स्वागत कर किया माल्यार्पण,,,,,

हरिद्वार- वर्ष 1962 से रायवाला भूमि को लेकर जारी संघर्ष आज सफलता की मंज़िल तक पहुँचा।- इस पाइंट पर प्रकाश डालते हुए समाचार पूर्ण करें,,,,,, धन्यवाद
यह केवल भूमि की वापसी नहीं, तीन पीढ़ियों की तपस्या,- कौन सी भूमि???
संस्कारों की पुनर्स्थापना, और गौरव की पुनरावृत्ति है।
श्री नितिन गौतम जी का नेतृत्व एक प्रेरणा बन गया है – यह विजय (कौन सी विजय )- कौन सी विजय???
हमारे आत्मसम्मान की गाथा बन गई है। यह क्षण आने वाले समय में युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा।वि
विशिष्ठ उपस्थिति
● जिला सह मंत्री – दीपक तालियान, शाश्वत वशिष्ठ , मुकुल शर्मा
●सप्तऋषि प्रखंड संयोजक – रवि कुमार
● बजरंग दल सप्तऋषि प्रखंड अध्यक्ष – दीनदयाल दीक्षित, अंश मल्होत्रा , अनिकेत सिंह , रणजीत सिंह
● प्रखंड अध्यक्ष – सुनील सैनी, देशबंधु
● जिला उपाध्यक्ष,रुड़की – दिलीप महेन्द्र आदि सभी ने नितिन गौतम (अध्यक्ष) श्री गंगा सभा, हरिद्वार का स्वागत एवं माल्यार्पण कर गंगा सभा को इस बड़ी उपलब्धि के लिए दी कोटिशः शुभकामनाएं।

More Stories
उत्तराखंड गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया- अनिल बलूनी
उत्तराखंड, ज्वालापुर पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ तस्कर अरविंद उर्फ पहाड़ी पुत्र महावीर, निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर को किया गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड क्रिसमस और नए साल के लिए यातायात प्लान लागु, गूगल मैप पर भी रूट डायवर्जन अपडेट कराएगी उत्तराखंड पुलिस,,,,,,