April 30, 2025

हरिद्वार “सेफ ड्रग्स सेफ लाइफ” अभियान के अन्तर्गत आज कम्पनी प्रबन्धक से समस्त लाइसेंसों को तलब कर किया निरीक्षण,,,,

हरिद्वार “सेफ ड्रग्स सेफ लाइफ” अभियान के अन्तर्गत आज कम्पनी प्रबन्धक से समस्त लाइसेंसों को तलब कर किया निरीक्षण,,,,

हरिद्वार आज माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार सेफ ड्रग्स सेफ लाइफ अभियान के अन्तर्गत औषधी निरीक्षक हरिद्वार के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल हरिद्वार की सर्व फार्मा स्वटीकल और मेसकोर्ट फार्मास्यूटिकल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर व डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने विस्तृत रूप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण औषधी निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती ने कम्पनी प्रबन्धक से समस्त लाइसेंसों को तलब किया एवं उचित रूप से साफ-सफाई, फिल्टर की सफाई, दवाईयों में प्रयोग होने वाले जल की स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश भी दिया तथा लोहे के स्टैण्ड के स्थान पर फाइबर का स्टैण्ड लगाने का निर्देश दिए। साथ ही साथ दौरान निरीक्षण वहां कार्यरत महिला कर्मचारियों से उनके अधिकारों के विषय में चर्चा की, उनसे काम पर आने और छु‌ट्टी का समय पूछा एवं लन्च में मिलने वाले समय की जानकारी ली। वहाँ के संचालक द्वारा अवगत कराया गया कि कंपनी में किसी भी मजदूर कानून का उल्लंघन नहीं हो रहा है तथा मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण उचित प्रकार से किया जाता है कि क्यों कि चिकित्सकीय कचरा मानव जीवन के लिए हानिकारक होता है क्योंकि वर्तमान में कंपनी अपग्रेडेशन प्रोसेस में है, कंपनी में सभी निर्देशों का सख्ताई से पालन किया जाता है निर्देशित किया कि कम्पनी में किसी भी मजदूर कानून का उलंघ्घन नहीं होना चाहिए तथा मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण उचित प्रकार से किया जाना चाहिए क्योंकि चिकित्सीय कचरा मानव जीवन के लिए हानिकारक होता है।

Share