उत्तराखंड में पीसीएस-जे प्री परीक्षा का परिणाम, कटऑफ बदलने से 28 नए अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका,,,,,,
देहरादून- पीसीएस-जे प्री परीक्षा का परिणाम बदला, कटऑफ बदलने से 28 नए अभ्यर्थियों को मिला मौकाUKPSC NEWS: आयोग ने 30 अप्रैल को पीसीएस-जे प्री परीक्षा कराई थी, जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया था। इस पर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश प्रारंभिक परीक्षा 2023(पीसीएस-जे) प्री परीक्षा का परिणाम बदल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने एक सवाल को विलोपित कर दिया है जबकि दो सवालों के जवाब बदल दिए हैं।आयोग ने 30 अप्रैल को पीसीएस-जे प्री परीक्षा कराई थी, जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया था।
इस पर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को आदेश दिया कि एक प्रश्न को विलोपित किया जाए और दो के विकल्पों पर दोबारा विचार किया जाए। इस पर आयोग ने विषय विशेषज्ञ समिति गठित की थी।इस समिति की सिफारिश पर दो प्रश्नों के उत्तर बदले गए। एक प्रश्न को मूल्यांकन से हटा दिया गया। संशोधित कटऑफ, उत्तर कुंजी और परिणाम जारी कर दिया गया है। पहले 209 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था लेकिन कटऑफ बदलने के बाद इनकी संख्या 237 पहुंच गई।
अब आयोग पांच दिसंबर को मुख्य परीक्षा कराने जा रहा है।
कटऑफ बदली, 28 नए अभ्यर्थियों को मौका
श्रेणी- पहले कटऑफ अब कटऑफ
जनरल- 150.25 151.25
जनरल उ. महिला- 141.50 143.96
एससी- 84.25 85.92
एससी उ. महिला- 86.50 88.94
एसटी- 114.00 113.81
ओबीसी- 131.50 133.66
ओबीसी उ. महिला- 131.75 134.16
ईडब्ल्यूएस- 121.50 124.86
दिव्यांग- 37.75 38.43
The post उत्तराखंड में पीसीएस-जे प्री परीक्षा का परिणाम, कटऑफ बदलने से 28 नए अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका,,,,,, first appeared on ABP India News.
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,