उत्तराखंड से बड़ी खबर, बीजेपी सांसद टिकट आवंटन में बड़ी फेर बादल की आशंका, इन नामों पर चर्चा सबसे तेज,,,,
देहरादून: सूत्रों से आज की बड़ी खबर। लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी काट सकती हैं अपने कुछ सांसदो का टिकट।
अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से अजय टमटा या फिर मीना गंगोला को मिल सकता हैं टिकट गंगोलीहाट से पूर्व विधायक हैं मीना गंगोला।
हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर भी हो सकता हैं बड़ा फैसला तीरथ सिंह रावत को पौड़ी से कर सकती हैं हरिद्वार शिफ्ट।
पार्टी निशंक की जगह तीरथ सिंह को दें सकती हैं हरिद्वार से लोकसभा टिकट। नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट को फिर मिल सकता हैं टिकट। पौड़ी से त्रिवेंद्र सिंह या फिर अनिल बलूनी के नाम पर चर्चा।
टिहरी लोकसभा सीट मे भी किसी नए को टिकट मिल सकता हैं टिहरी से विधायक किशोर उपाध्याय का नाम संभावित भी लिस्ट मे जुडा सूत्र कहते हैं बीजेपी इस सीट को खाली करवाकर दिनेश धने को लड़ा सकती हैं चुनाव।
सूत्रों की माने तो किसी मंत्री को लोकसभा का टिकट मिलेगा ऐसी संभावना कम।
More Stories
उत्तराखंड में बीजेपी तिरंगा यात्रा के बाद निकलेगी सिंदूर यात्रा, जानिए ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या है बीजेपी का प्लान,,,
उत्तराखंड में अब चलेगी भरपूर यात्राएं मिली नहीं है वर्ल्ड वाइड फील्ड चुटिया , बीजेपी की सिंदूर यात्रा के जवाब में कांग्रेस लाई है जय हिन्द यात्रा,,,,,,
उत्तराखंड में मियांवाला के नाम परिवर्तन विवाद पर हुआ समिति का गठन, ज्यादातर वो नाम जो रामजीवाला नाम होने पर दें रहें थे बधाई,,,,,,,