November 12, 2025

उत्तराखंड में भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में तय की सांसदों की ज़िम्मेदारी,,,,,,,,

उत्तराखंड में भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में तय की सांसदों की ज़िम्मेदारी,,,,,,,,

देहरादून: भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में सांसदों की ज़िम्मेदारी की तय। 6 नवंबर से 16 नवंबर तक भाजपा सांसदों का रहेगा प्रदेश प्रवास कार्यक्रम। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर की दी गई जिम्मेदारी।

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बद्रीनाथ, अल्मोड़ा विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी।

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी की दी गई जिम्मेदारी। पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथोरागढ़ और झबरेड़ा की ज़िम्मेदारी।

राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी को झबरेड़ा लक्सर और जयपुर की दी गई जिम्मेदारी। टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता की सौंपी जिम्मेदारी।

You may have missed

Share