January 10, 2025

उत्तराखंड बीजेपी मंत्री के आवास के बाहर दिया बीजेपी विधायक ने धरना,अपमानित करने का भी लगाया आरोप,,,,

उत्तराखंड बीजेपी मंत्री के आवास के बाहर दिया बीजेपी विधायक ने धरना,अपमानित करने का भी लगाया आरोप,,,,

देहरादून: BJP विधायक दुर्गेश्वर लाल कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने वन मंत्री पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वो DFO अभिलाष और DFO कुंदन कुमार के ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं।

पुरोला से BJP विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि दोनों आम जनता को बेवजह परेशान कर रहे हैं। दरअसल, पुरोला विधानसभा में कुछ समय से नए नियमों के कारण यहां आने वाले सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण पिछले कुछ दिनों से स्थानीय टूरिस्ट गाइड और होटल और होम स्टे संचालक सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं।

वन मंत्री से वार्ता करने पहुंचे थे, लेकिन वार्ता असफल हो गई। जिससे नाराज विधायक मंत्री के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। विधायक ने मंत्री पर अपमानित करने का आरोप भी लगाया है।

Share