ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड प्रदेश में इस दिन के लिए हुई छुट्टी घोषित, कोषागार उपकोषाकर और फैक्ट्रियां भी रहेगी बंद,,
देहरादून : राज्यपाल निगुशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 (1881 का एक्ट संख्या-26) की धारा 25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों का प्रयोग करते हुए, जिन्हें भारत सरकार की विज्ञप्ति संख्या-20/25-56-पव 1 दिनांक 08.06.1957 के अनुसार राज्य सरकार प्रयोग में ला सकती है
इसके तहत भारत निर्वाचन आयोग, भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में लोक सभा के सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु घोषित मतदान तिथि दिनांक 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को प्रदेश में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों / मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत / मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हैं। उक्त तिथि को प्रदेश के सभी बैंक / कोषागार/उपकोषागार भी बन्द रहेंगें।
More Stories
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर दुनिया के हर कोने से लोग उत्तराखंड आने को आतुर, 150 से अधिक देशों से 31581 ने कराया पंजीकरण,,,,,,
उत्तराखंड शासन में फेरबदल का सिलसिला नहीं ले रहा है रुकने का नाम, तीन और आईएएस अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल,,,,,,,
उत्तराखंड में 70 विधायकों को निधि से 350 करोड़ के कार्यों पर सीएम की मुहर, विधानसभाओं में होंगे कई कार्य,,,,