उत्तराखंड में केक ने मचाया कोहराम, केक खाने से पांच दोस्त बीमार एक की हालत गंभीर, कुछ दिनों पहले केक खाने से हुई थी 10 साल के मासूम की मौत,,,,
देहरादून: जन्मदिन की पार्टी में केक खाना पड़ा भारी, चार लोगों की तबीयत बिगड़ी, एक की हालत गंभीरवरुण राठी का जन्मदिन था। उन्होंने घर पर कुछ दोस्तों को बुलाया था। पटेलनगर की एक नामी मिठाई की दुकान से केक मंगाकर कटा गया और सभी लोगों को बांटा गया।
कुछ ही मिनट में जन्मदिन की खुशियां काफूर हो गईं।पटियाला में अपने जन्मदिन पर केक खाने से 10 साल की मासूम की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि देहरादून में भी एक व्यक्ति की अपने जन्मदिन पर केक खाने से तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमनगर निवासी वरुण राठी का जन्मदिन था। उन्होंने घर पर कुछ दोस्तों को बुलाया था। पटेलनगर की एक नामी मिठाई की दुकान से केक मंगाकर कटा गया और सभी लोगों को बांटा गया। कुछ ही मिनट में जन्मदिन की खुशियां काफूर हो गईं। केक खाने के पांच मिनट बाद ही वरुण और तीन अन्य लोगों को उल्टियां होने लगीं। इनमें से वरुण राठी की तबीयत काफी बिगड़ गई।
उन्हें उल्टियां के साथ ही पेट में तेज दर्द होने लगा। आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें प्रेमनगर के सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां उनका मेडिकल कराया गया, जिसमें इन्फेक्शन की पुष्टि हुई। उधर, यह सूचना मिलने के बाद कुछ लोग पटेलनगर स्थिति दुकान पर पहुंचे और हंगामा किया।
लोगों ने खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचना दी हैपुलिस ने भी दुकान पहुंचकर जानकारी हासिल की। वरुण राठी की पत्नी सोनिया राठौर ने बताया कि दुकानदार ने फफूंदी लगा हुआ केक दे दिया था। उसी को खाने से उनके पति की हालत खराब हो गई है। खबर लिखे जाने तक वरुण अस्पताल में ही भर्ती थे। बता दें कि इससे पहले पंजाब के पटियाला में अपने जन्मदिन पर खराब केक खाने से ही एक दस साल की मासूम की मौत हो गई थी।
The post उत्तराखंड में केक ने मचाया कोहराम, केक खाने से पांच दोस्त बीमार एक की हालत गंभीर, कुछ दिनों पहले केक खाने से हुई थी 10 साल के मासूम की मौत,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
उत्तराखंड GRP हरिद्वार द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़, GRP हरिद्वार को मिली एक और बड़ी सफलता,,,,,
उत्तराखंड GRP, हरिद्वार द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़, GRP हरिद्वार को मिली एक और बड़ी सफलता,,,,,
उत्तराखंड राजधानी मे कूड़ा बीनने वाली लड़की की संदिग्ध मौत,चोरी के संदेह में लड़की को किया कमरे में बंद और उसने लगा ली फांसी, आखिर क्यों?