उत्तराखंड टिहरी के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने से मची तबाही, भारी नुकसान की संभावना,,,,,
टिहरी: टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने की सूचना घुत्तू में देर रात दो अलग अलग जगहों पर बादल फटने की सूचना, बादल फटने के बाद कई मकानों को खतरा,साथ ही कई मवेशी मलवे में जिंदा दफन होने की सूचना। राजस्व विभाग और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना।
बादल फटा मेंडू सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडार् गांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी तबाही। केदार बर्त्वाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य घुत्तु भिलंग।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात कर कहा दोबारा हेली शुरू की शुरुआत से चारधाम यात्रा होगी सुगम,,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात कर कहा दोबारा हेली शुरू की शुरुआत से चारधाम यात्रा होगी सुगम,,,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ हेतु 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए एक ही दिन मे हुई 4700 टिकटो की बुकिंग…….