January 11, 2025

उत्तराखंड टिहरी के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने से मची तबाही, भारी नुकसान की संभावना,,,,,

उत्तराखंड टिहरी के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने से मची तबाही, भारी नुकसान की संभावना,,,,,

टिहरी: टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने की सूचना घुत्तू में देर रात दो अलग अलग जगहों पर बादल फटने की सूचना, बादल फटने के बाद कई मकानों को खतरा,साथ ही कई मवेशी मलवे में जिंदा दफन होने की सूचना। राजस्व विभाग और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना।

बादल फटा मेंडू सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडार् गांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी तबाही। केदार बर्त्वाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य घुत्तु भिलंग।

Share