उत्तराखंड में डेंगू के खिलाफ देहरादून जिला प्रशासन का अभियान , इन इलाकों मे हुआ छिड़काव…..
देहरादून: देहरादून जनपद में डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित कार्यदाईं संस्थाओं को निर्माणाधीन साइटों पर लार्वा साईडिल का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने प्रिंस चौक, सर्वे चौक, डीएल रोड, तहसील चौक, करनपुर, एमकेपी चौक आदि स्थानों तथा निर्माणधीन साईट पर लार्वा साईडिल छिड़काव कार्यों का निरीक्षण किया। एमकेपी कॉलेज के समीप अवस्थित एचम टावर की पार्किंग में पानी जमा था जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त का चालान करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संबंधित कार्यवाही संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए निर्माण साइट पर पानी इकट्ठा न होने दे यदि कहीं गड्ढे हैं तो उसे तत्काल भर दिया जाए साथ ही जिन साइटों पर पानी रुक जाता है वहां पर नियमित लार्वी साईडिल का छिड़काव करें।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोन भी निर्माण खंड जितेंद्र त्रिपाठी, अधि अभि उषा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड के कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात- महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब मिलेगा 58% DA,,,,
उत्तराखंड में बंगाली पर्यटकों ने नैनीताल को किया बाय-बाय,बंगाली सीजन फ्लॉप होने से कारोबारियों में भारी निराशा,,,
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 15/10/2025