DM मयूर दीक्षित का एक और मास्टर स्ट्रोक, एक ही तहसील में 5 साल से जमे रजिस्ट्रार कानूनगो और लेखपाल-पटवारियों के किए तबादले,,,,,

हरिद्वार। जिलाधिकारी ने अधिक पारदर्शिता व निष्पक्षता प्रदान करने, कर्मचारियों की दक्षता और संतुलन बनाए रखने, अनुभव और विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही प्रशासनिक प्रबन्धन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जनपद में बंपर स्थानांतरण किए जा रहे हैं।
DM ने कई रजिस्ट्रार कानूनगो और लेखपाल पटवारी बन बैठे थे बड़े खिलाड़ी, DM ने स्थिति सुधारने हेतु लिया बड़ा निर्णय,,,,,
7 रजिस्ट्रार कानूनगो और 39 लेखपाल-पटवारियो के किए तबादले ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दी गए निर्देशों के क्रम में तथा उत्तराखंड ट्रांसफर एक्ट के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा 5 साल से एक ही तहसील में जमे 7 रजिस्टार कानूनगो का स्थानांतरण एक तहसील से दूसरी तहसील में किया गया है। इसके साथ ही 36 राजस्व उपनिरीक्षकों एवं लेखपालों का स्थानांतरण एक तहसील से दूसरी तहसील में किया गया है जबकि 3 लेखपालों का स्थानांतरण अनुरोध के आधार पर अन्य तहसीलों में किया गया है। उन्होंने सभी स्थानांतरित कार्मिकों को तत्काल नव तैनाती स्थान पर योगदान आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि जनपद में अन्य विभागों के जनपदीय कार्मिकों के भी स्थानांतरण की प्रक्रिया भी अतिशीघ्र पूरी करते हुए 4 साल से अधिक समय से एक ही विकास खंड में तैनात वीडीओ, वीपीडीयो आदि के स्थानांतरण भी अन्यत्र विकास खण्डों में करना सुनिश्चित किया जाए।

More Stories
उत्तराखंड के जंगल, पहाड़ और नदियों का दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, सहारनपुर से आरंभ हो जाएगा प्रकृति का सुन्दर नजारा,,,,,
उत्तराखंड में भाजपा के दो विधायकों के बीच हुआ ‘हरे पुल’ पर विवाद, निर्माण कार्य रुकवाने से मचा बवाल,,,,
उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब सेवानिवृत्ति पर मिलेंगे एक लाख रुपये, मंत्री ने दिए निर्देश, आदेश जारी,,,