चुनावी संग्राम उत्तराखंड हरीश रावत का बीजेपी नेताओं पर निशाना, अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है,,,,
देहरादून: भाजपा के छोटे, बड़े नेता पप्पू-पप्पू कहने में रहते हैं। अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है, क्योंकि वह प्यारा होता है, वह प्यार करता है, वह मेहनत करता है, वह लोगों के दिल जीतने की कोशिश करता है।
गप्पू तो केवल लोगों को भटकाने का काम करता है, केवल गाल बजाई का काम करता है, हमको पप्पू मुबारक। मगर देश को यह गप्पू मुबारक नहीं होने चाहिए क्योंकि इन गप्पूओं ने अपने जुमले बाजियों से देश को बर्बादी के कगार पर डाल दिया है।
More Stories
उत्तराखंड शासन में फेरबदल का सिलसिला नहीं ले रहा है रुकने का नाम, तीन और आईएएस अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल,,,,,,,
उत्तराखंड में 70 विधायकों को निधि से 350 करोड़ के कार्यों पर सीएम की मुहर, विधानसभाओं में होंगे कई कार्य,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 15/05/2025