January 12, 2025

चुनावी संग्राम उत्तराखंड हरीश रावत का बीजेपी नेताओं पर निशाना, अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है,,,,

चुनावी संग्राम उत्तराखंड हरीश रावत का बीजेपी नेताओं पर निशाना, अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है,,,,

देहरादून: भाजपा के छोटे, बड़े नेता पप्पू-पप्पू कहने में रहते हैं। अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है, क्योंकि वह प्यारा होता है, वह प्यार करता है, वह मेहनत करता है, वह लोगों के दिल जीतने की कोशिश करता है।

गप्पू तो केवल लोगों को भटकाने का काम करता है, केवल गाल बजाई का काम करता है, हमको पप्पू मुबारक। मगर देश को यह गप्पू मुबारक नहीं होने चाहिए क्योंकि इन गप्पूओं ने अपने जुमले बाजियों से देश को बर्बादी के कगार पर डाल दिया है।

Share