
देहरादून: तीर्थयात्रियों में उत्साह…तीसरे दिन करीब तीन लाख लोगों ने कराया पंजीकरणपर्यटन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बुधवार को चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा 7,71,579 पर पहुंच गया।प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर पंजीकरण ने रफ्तार पकड़ ली है।

तीसरे ही दिन पंजीकरण का आंकड़ा आठ लाख के करीब पहुंच गया। पिछले 24 घंटे के भीतर करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
पर्यटन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बुधवार को चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा 7,71,579 पर पहुंच गया। यमुनोत्री के लिए अब तक 1,42,311, गंगोत्री के लिए 1,44,926, केदारनाथ के लिए 2,54,807, बदरीनाथ के लिए 2,19,987 और हेमकुंड साहिब के लिए 9,548 पंजीकरण हुए हैं।
बुधवार को चारधाम के लिए 24 घंटे के भीतर 2,89,348 पंजीकरण दर्ज किए गएवेबसाइट के माध्यम से अब तक छह लाख 820 पंजीकरण, मोबाइल एप के माध्यम से 93,733 और वॉट्सएप के माध्यम से 77,026 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।
10 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी, जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
More Stories
उत्तराखंड में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी,,,,
उत्तराखंड सरकार ने देर रात किया 25 IAS और 12 PCS सहित 38 अफसरों के कार्यभार में किया बदलाव,,,,,
उत्तराखंड देश की सेना के उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में राजधानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा,,,,