हरिद्वार- अतिथि देवो भव:, यह कहावत कुंभनगरी में उलटी साबित हो रही है। सप्तऋषि क्षेत्र के देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट शुक्रवार देर रात मामूली विवाद के बाद गाजियाबाद (यूपी ) के दो यात्रियों पर कातिलाना हमला किया। शुक्र है कि दोनों यात्री जान बचाकर भाग खड़े हुए, वरना उनकी जान भी जा सकती थी। कातिलाना हमले में एक युवक के सिर पर गहरा घाव होने के चलते 14 टांकें आए हैं। हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने बिना वक्त गंवाएं आरोपी रेस्टोरेंट स्वामी समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।यह हुआ था वाक्या
गाजियाबाद के गुरुनानक पुरा मोदी नगर निवासी हितेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद अपने दोस्त अंकित के होटल वेदान्तम में ठहरे थे। शुक्रवार देर रात वे देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। जहां पर खाने के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट स्वामी दीपक गुप्ता से मामूली कहासुनी हो गई।
विवाद से बौखलाएं रेस्टोरेंट स्वामी ने अपने कर्मचारी नितेश, सचिन के साथ मिलकर यात्रियों पर हमला बोल दिया। उन्हें सरिये, लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा। रेस्टोरेंट स्वामी ने उन्हें जान से मार देने की नीयत से सरिये से सिर पर वार किए। सिर पर चोट लगने से लहुलूहान होने पर भी हितेश को पीटते रहे। जैसे तैसे दोनों दोस्तों ने भागकर जान बचानी चाही लेकिन आरोपी काफी दूर तक उनके पीछे दौड़ते रहे। दोनों युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया, जहां हितेश के सिर में गहरा घाव होने के चलते 14 टांकें आए हैं।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै, जल्द ही आरोपी रेस्टोरेंट स्वामी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,