उत्तराखंड सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर आई सामने, सभी सुरक्षित; रेस्क्यू अभियान हुआ तेज,,,,,,
उत्तरकाशी: उत्तरखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान 24 घंटे संचालित हो रहा है। वहीं सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई। तस्वीर में सभी श्रमिक सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। सिलक्यारा सुरंग की ओर से अमेरिकन औगर मशीन से एस्केप टनल बनाने का कार्य फिर से शुरू होने वाला है।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान 24 घंटे संचालित हो रहा है। वहीं, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई। तस्वीर में सभी श्रमिक सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। सिलक्यारा सुरंग की ओर से अमेरिकन औगर मशीन से एस्केप टनल बनाने का कार्य फिर से शुरू होने वाला है। दिल्ली से आई मैकेनिकल टीम ने अमेरिकन औगर मशीन के कलपुर्जे बदले हैं और मशीन को संचालित करने की तैयारी की जा रही है
पहली बार श्रमिकों की तस्वीर सामने आई है।
भूस्खलन के मलबे में छह पाइप डालने के बाद श्रमिकों तक पहली बार सॉलिड फूड पहुंचाया गया। इसके साथ ही पाइप के जरिए कैमरा भी भेजा गया। जिससे सुरंग के अंदर की तस्वीर सामने आई है। पहली बार श्रमिकों की तस्वीर सामने आई है। जो श्रमिक अंदर फंसे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत भी की है अधिकारियों ने उनका हाल-चाल जाना
More Stories
उत्तराखंड में 30 जून से प्रारंभ होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार एवं विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित होगी यात्रा,,,,,
उत्तराखंड चकराता रोड पर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, होटल स्टाफ ने भाग कर बचाई अपनी जान,,,,,
उत्तराखंड 25 को डिम्मर पहुंचेगी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए निकली गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, 22 को राजदरबार में पिरोया जाएगा तेल,,,,,