उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढा गुलदार का कहर कैनाल रोड मे बच्चे पर किया हमला,,,
देहरादून: केनाल रोड पर बाघ ने बच्चे पर किया हमला। बच्चा हुआ घायल। अब देहरादून के शहर की तरफ गुलदार ने किया रुख। अभी कुछ दिन पहले अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास भी गुलदार ने बच्चों पर किया था हमला। केनाल रोड पर बाघ ने बच्चे पर किया हमला।
बच्चा बाघ के हमले से हुआ गंभीर रूप से घायल। राह चलते राहगीरों ने बाघ को भगा कर बच्चे की बचाई जान। देहरादून में लगातार आ रहे है बाघ के हमले के मामले। वन विभाग नही कर रहा है कोई भी कार्यवाही।
More Stories
उत्तराखंड में यमुनोत्री के लिए हेली सेवा रद्द, चारधाम यात्रा के दौरान शुरू करने की थी तैयारी,,,,,
उत्तराखंड शिक्षिकाओं ने स्कूल में ही एक-दूसरे को जड़े थप्पड़ और खींची चोटी, वीडियो वायरल,,,,,
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर अफवाहों में ना आए उत्तराखंड के चारों धामो में चलने वाली हेली सेवा भी सुचारू रूप से है गतिमान,,,,,