January 11, 2025

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढा गुलदार का कहर कैनाल रोड मे बच्चे पर किया हमला,,,

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढा गुलदार का कहर कैनाल रोड मे बच्चे पर किया हमला,,,

देहरादून: केनाल रोड पर बाघ ने बच्चे पर किया हमला। बच्चा हुआ घायल। अब देहरादून के शहर की तरफ गुलदार ने किया रुख। अभी कुछ दिन पहले अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास भी गुलदार ने बच्चों पर किया था हमला। केनाल रोड पर बाघ ने बच्चे पर किया हमला।

बच्चा बाघ के हमले से हुआ गंभीर रूप से घायल। राह चलते राहगीरों ने बाघ को भगा कर बच्चे की बचाई जान। देहरादून में लगातार आ रहे है बाघ के हमले के मामले। वन विभाग नही कर रहा है कोई भी कार्यवाही।

Share