January 12, 2025

हरिद्वार लालढांग से विधायक प्रत्याशी स्वामी दीप्तानंद महाराज ने लोकसभा के सभी प्रत्याशियों को दी शभकामनाएं,,,,,

हरिद्वार लालढांग से विधायक प्रत्याशी स्वामी दीप्तानंद महाराज ने लोकसभा के सभी प्रत्याशियों को दी शभकामनाएं,,,,,

हरिद्वार – उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के उपलक्ष में सभी चुने जाने वाले प्रत्याशी भाई एवं बहनों को हार्दिक-हार्दिक बधाई शुभकामनाएं अपनी भूमिका कर्तव्य समझकर समाज कल्याण विकास के लिए विचार करें। आम जनता के विश्वास को अपना अधिकार समझकर उनकी आस्था को स्वीकार करें राजनीतिक कैरियर उन दिनों के लिए तैयार करें। जब आपके हाथ जोड़ने की आवश्यकता ना पड़े जनता स्वयं आपको हाथ जोड़कर कर्मठ और यशस्वी के रूप में आवाज दें। नेता हो तो ऐसा हो जनता हो तो ऐसा सभी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी भाई एवं बहनों भक्तों से कहना चाहूंगा जिस उमंग और हौसले के साथ जनता के विश्वास जीतने के लिए आप तैयार हैं उन विश्वास को मर्यादा ध्यान रखते हुए आम जन-जन का कल्याण करने का विचार रखें। समाज का विकास होगा राज्य का विकास होगा तभी राष्ट्र की और आपकी पहचान विश्व पटल पर अपना परचम लहराएगी।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मै धर्म नहीं मिटने दूंगा।

मिटा दूंगा उपद्रवियों को सनातन संस्कृति नहीं लुटने दूंगा।।

– स्वामी दीप्तानंद महाराज ज्योतिषचार्य, श्री गंगा भजन आश्रम आनंद बाग भूपतवाला हरिद्वार

Share