September 15, 2025

हरिद्वार, एसटीएफ और पुलिस ने 26 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को रंगे हाथ दबोचा,,,,,

हरिद्वार, एसटीएफ और पुलिस ने 26 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को रंगे हाथ दबोचा,,,,,

हरिद्वार: धर्मानगर हरिद्वार में एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बॉर्डर चैकिंग के दौरान नारसन बॉर्डर पर 01 संदिग्ध स्विफ्ट कार की रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार से 257 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को सीज कर दिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह स्मैक बरेली से खरीद कर सप्लाई के लिए देहरादून ले जा रहा था। आरोपित का नाम जान आलम पुत्र शमीम निवासी निवासी पीपल गली थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये के करीब बतायी गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार यूके 14 जे 4548 को सीज करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

You may have missed

Share