उत्तराखंड के औली और चकराता में हुई जमकर बर्फबारी, बर्फ से ढकी वादियां सैलानियों को कर रही है आकर्षित,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट बदली है। पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। चमोली जनपद में लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। औली और चकराता में फिर से बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है।
निजमुला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, नंदानगर के रामणी, घूनी, पडेरगांव सहित कई गांवों में बर्फ जम गई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पैदल रास्तों और खेत खलियानों में बर्फ जमने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
उत्तरकाशी जिले में रात से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद है। मोरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।
चकराता में सीजन की चौथी बर्फबारी हुई है। क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में भारी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के बाद जमीन पर छह इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल – सीनियर सिटीज़न के लिए गोष्ठी आयोजित, साइबर अपराधों से सतर्कता व सुरक्षा उपायों की दी जानकारी,,,,
उत्तराखंड थराली के लोगों को डरा रही मकान में पड़ी मोटी दरारें, अस्पताल, भवन भी नहीं सुरक्षित, लापता बुजुर्ग की तलाशअभी तक जारी,,,,,
उत्तराखंड 15 सितंबर से फिर दो धामों के लिए उड़ान भरेगा एमआई-17 हेलिकॉप्टर, रोजाना चलेगी दो फ्लाइट्स,,,,