उत्तराखण्ड में यहाँ हनीमून पर आए नव दंपति का हुआ विवाद, पत्नी ने बुलाई पुलिस……..
नैनीताल: शादी के एक हफ्ते बाद यहाँ हनीमून मनाने नैनीताल पहुंचे उत्तर प्रदेश के नव दंपति में किसी बात को लेकर ऐसी कहासुनी हुई कि बात बढ़ते बढ़ते गंभीर विवाद बन गया, तो गुस्से में आया युवक पत्नी को मालरोड पर अकेला छोड़कर वापस घर चला गया।
पति के जाने के बाद परेशान पत्नी ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी और अब पुलिस ने नव विवाहित को घर भेजने का इंतजाम कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुरादाबाद निवासी एक नवदंपती शुक्रवार को नैनीताल हनीमून मनाने आए थे। इस दौरान उन्होंने नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर खूब मस्ती की।
इसी बीच दोनों के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बड़ी कि विवाद में बदल गई, आलम यह था कि पति-पत्नी दोनों अपनी-अपनी जिद में अड़े हुए थे।
आखिरकार गुस्से में आए पति अपनी पत्नी को मालरोड पर छोड़ वापस घर को चला गया। जब युवक वापस नहीं लौटा तो परेशान महिला ने इसकी शिकायत 112 के माध्यम से पुलिस को दी।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,