April 19, 2025

उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने PPS के ढांचे का पुनर्गठन किया, इतने बढ़े पद।

उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने PPS के ढांचे का पुनर्गठन किया, इतने बढ़े पद…….

देहरादून: उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का पुनर्गठन कर दिया है कई दिनों से जारी समीक्षा बैठकों और पुलिस महकमें से मिले प्रस्ताव के आधार पर काम करते हुए ये आदेश जारी किया गया है 2 पद खत्म करने के साथ ही 13 नए पद बढ़ाए गए है।

Share