उत्तराखंड में अब पढ़ने के शौकीन हैं तो आइए ये दून लाइब्रेरी आपके लिए ही तो है, शानदार हुई बनकर तैयार…..
देहरादून: राजधानी स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चार मंजिला बिल्डिंग मॉर्डन दून लाइब्रेरी का निर्माण परेड ग्राउण्ड में लैन्सडाउन चौक के निकट देहरादून में 3000 वर्ग मीटर भूमि पर किया गया है।
दूनलाइब्रेरी परियोजना का उद्देश्य अधिकतम पाठकों को शिक्षा हेतु शांतिपूर्ण वातावरण एवं अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। उक्त परियोजना के अन्तर्गत G+3 संरचना का निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग 400 से 500 पाठकों के अध्ययन की व्यवस्था की गयी है।
भूतल में सभी प्रशासनिक कक्ष जैसे निदेशक कक्ष, लाइब्रेरियन कक्ष, टैक्निकल स्टॉफ कक्ष, कैफेटेरिया, BOH एवं बैठक कक्ष, कम्यूनिटी हॉल (16 पाठकों की धारण क्षमता सहित), बहुउद्देशीय हॉल (100 पाठकों की धारण क्षमता सहित ) तथा बच्चों के लिये चिल्ड्रन सेवान हैं। इसके साथ ही अन्य तीन तलों में अध्ययन व बुक्स रखने हेतु पर्याप्त स्थान है। द्वितीय तल में 30 कम्प्यूटर सिस्टम सहित कम्प्यूटर लैब भी उपलब्ध करायी गयी है।
इसके अतिरिक्त सभी तलों में महिलाओं, पुरुषों एवं विकलांगों की उपयोगिता के अनुरूप स्मार्ट टायलेट का निर्माण किया गया है। पीने के पानी की व्यवस्था, स्मार्ट लाइब्रेरी को ध्यान में रखते हुए बायोमैट्रिक व्यवस्था, लाइब्रेरी की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से 26 सी०सी०टी०वी० कैमरा 50000 RFID टैग, 1 नंबर 75 स्मार्ट स्क्रीन, हरित वातावरण युक्त ओपन एरिया थियेटर, विद्युत की समस्या को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा पैनल की व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था आदि आधुनिक सुविधाओं के साथ शान्तिपूर्ण हवादार व वातानुकूल वातावरण प्रदान किया गया है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,