हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जमना पैलेस के निकट होटल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दी अपनी जान। मामला विकास नगर, देहरादून के नितिन मेहरा ने प्रेम प्रसंग के चलते हरिद्वार होटल में कमरा लेकर मौत को गले लगाया।
कल लगभग श्याम 5 बजे ही होटल में लिया था कमरा, कमरे में जाने के बाद युवक ने हरिद्वार में ही रहे रही अपनी प्रेमिका को फोन और मैसेज कर देर रात कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने करे का गेट तोड़ कर युवक को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजने की तैयारी। मायापुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि हमे आत्मा हत्या की सूचना मिली थी हमने टिम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक का शव नीचे उतारा। उन्होंने बताया की युवक का नाम नितिन मेहरा s/o श्रीपाल मेहरा है और उम्र लगभग 30 वर्ष है युवक विकास नगर देहरादून का रहने वाला। आगे की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
More Stories
उत्तराखंड जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता आवश्यक- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, जनहित में एक बाद एक हो रहे है बड़े फैसले,,,,,,
उत्तराखंड भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार विभाग ने इन 4 जिलों मे किया भूस्खलन का अलर्ट जारी,,,,,