July 7, 2025

हरिद्वार में नितिन ने प्रेमिका को फोन मैसेज कर होटल में फांसी के फंदे को लगाया गले, प्रेमी की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,,,

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जमना पैलेस के निकट होटल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दी अपनी जान। मामला विकास नगर, देहरादून के नितिन मेहरा ने प्रेम प्रसंग के चलते हरिद्वार होटल में कमरा लेकर  मौत को गले लगाया।

कल लगभग श्याम 5 बजे ही होटल में लिया था कमरा, कमरे में जाने के बाद युवक ने हरिद्वार में ही रहे रही अपनी प्रेमिका को फोन और मैसेज कर देर रात कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी।

Img 20240303 Wa0005

मौके पर पहुंची पुलिस ने करे का गेट तोड़ कर युवक को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजने की तैयारी। मायापुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि हमे आत्मा हत्या की सूचना मिली थी हमने टिम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक का शव नीचे उतारा। उन्होंने बताया की युवक का नाम नितिन मेहरा s/o श्रीपाल मेहरा है और उम्र लगभग 30 वर्ष है युवक विकास नगर देहरादून का रहने वाला। आगे की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

You may have missed

Share