उत्तराखंड में बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा के लिए किया प्रस्थान,,,,,
उखीमठ: भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज मंलवार 7 मई को प्रात: 8.45 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान किया।
उल्लैखनीय है श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है।
आज गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह- जगह श्रद्दालुजन तथा स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे है। सैकड़ों देश- विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे है।
डोली प्रस्थान के समय बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,प्रबंधक भगवती सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण,संजय कुकरेती आदि मौजूद रहे।
The post उत्तराखंड में बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा के लिए किया प्रस्थान,,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस महकमें में हुआ बड़ा फैर बदल जनपद मे कोतवाल और थानाध्यक्षों के हुए बंपर तबादले,,,,
उत्तराखंड जनपद हरिद्वार पुलिस महकमें में हुआ बड़ा फैर बदल , कई कोतवाल और थानाध्यक्षों के हुए बंपर तबादले,,,,
चंद्र ग्रहण (Blood Moon), सादी के सबसे बड़े चंद्र ग्रहण मे कब लगेगा सूतक, क्या बरते सावधानियां और क्या है इसका धार्मिक महत्व- ABPINDIANEWS SPECIAL