उत्तराखंड में कार चालक ने पिस्टल दिखाकर राहगीर को धमकाया, SSP देहरादून के निर्देश पर हुआ मुकदमा दर्ज,,,,,,
देहरादून: दिनांक 26 जनवरी 2024 को थाना कैंट क्षेत्र से एक राह चलते व्यक्ति द्वारा एक कार चालक का वीडियो बनाया गया वीडियो में एक कार चालक द्वारा असलाह दिखाकर गाली गलौज करते हुए धमकाया जा रहा है उक्त वीडियो एसएसपी देहरादून के संज्ञान में आने पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कैंट को उक्त कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार उक्त कार चालक की तलाश की गई तो उक्त वाहन चालक व्यक्ति विवेक अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल निवासी 245 /2 राजेंद्र नगर गली नंबर 6 देहरादून का होना पाया गया तत्काल पूरे प्रकरण की जानकारी करते हुए विवेक अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई व आसपास जानकारी की गई तो अंकुर कुमार निवासी जीएमएस रोड बल्लीवाला द्वारा द्वारा अवगत कराया गया।
विवेक अग्रवाल द्वारा उसको मारने की नीयत से उससे रोककर अपने लाइसेंसी गन से उस पर फायर किया गया व उसको डरा धमकाकर गया , एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार तत्काल अभियुक्त विवेक अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 20/ 24 धारा 341 /307/ 506 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उसको गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी,,,,
उत्तराखंड सरकार ने देर रात किया 25 IAS और 12 PCS सहित 38 अफसरों के कार्यभार में किया बदलाव,,,,,
उत्तराखंड देश की सेना के उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में राजधानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा,,,,