उत्तराखंड में सीएम धामी ने प्रदेश मे IPS के किए तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने…..
देहरादून: तात्कालिक प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ – 3 में उल्लिखित पद से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पद पर जनहित / रिक्ति के सापेक्ष स्थानान्तरित / तैनात किया जाता नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम बनाया गया।
अजय सिंह को देहरादून का एसएसपी बनाया गया। दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस उप महानिरीक्षक अभी सूचना बनाया गया। प्रहलाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल बनाया गया। पंकज भट्ट को सेना नायक 46वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया। प्रवीण डोभाल को एसएसपी हरिद्वार बनाया गया। रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया। योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं बनाया गया।
More Stories
उत्तराखंड के कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात- महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब मिलेगा 58% DA,,,,
उत्तराखंड में बंगाली पर्यटकों ने नैनीताल को किया बाय-बाय,बंगाली सीजन फ्लॉप होने से कारोबारियों में भारी निराशा,,,
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 15/10/2025