July 7, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार में त्रिवेंद्र ने इन करीबियों को बीजेपी में करवाकर शामिल दिए हरीश रावत को बड़े झटके,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में त्रिवेंद्र ने इन करीबियों को बीजेपी में करवाकर शामिल दिए हरीश रावत को बड़े झटके,,,,,

 

हरिद्वार: पूज्य संतों के सानिध्य और भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम व प्रत्याशी हरिद्वार लोकसभा त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में आज हरिद्वार में परमाध्यक्ष चेतन ज्योति स्वामी ऋषिश्वरानन्द जी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा और राजेश रस्तोगी नेतृत्व में उनके हजारों समर्थकों का मोदी जी के परिवार में स्वागत किया गया।

You may have missed

Share