December 24, 2024

उत्तराखंड में अब गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर भी नायब तहसीलदार और तहसीलदार के कर सकेंगे तबादले।

उत्तराखंड में अब गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर भी नायब तहसीलदार और तहसीलदार के कर सकेंगे तबादले……

देहरादून: गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कमिश्नर भी अब नायब तहसीलदार और तहसीलदार का तबादला कर सकेंगे। शासन ने कमिश्नर को यह अधिकार विधिवत उपलब्ध करा दिया है। अभी तक कमिश्नर सीधे अपने ही स्तर पर तबादलों के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे थे इस पर राजस्व परिषद की ओर से भी सवाल उठाए गए थे।

कमिश्नर से जवाब भी मांगा गया था। दोनों कमिश्नरों की ओर से जो जवाब भेजा गया था, उसमें किसी अधिकार का कोई जिक्र नहीं किया गया। इस पर शासन की ओर से कमिश्नर को तबादलों का विधिवत अधिकार दे दिया है।

इसके साथ ही नायब तहसीलदार, तहसीलदार के खिलाफ किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई के रूप में निलंबन भी कर सकेंगे। सचिव राजस्व परिषद चंद्रेश यादव ने कमिश्नर को शासन की ओर से अधिकार दिए जाने की पुष्टि की।

Share