January 8, 2025

उत्तराखंड में अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट, सहायक कृषि अधिकारी पद की लिखित परीक्षा हुई सम्पन्न,,,,,,,

उत्तराखंड में अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट, सहायक कृषि अधिकारी पद की लिखित परीक्षा हुई सम्पन्न,,,,,,,

देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) (पद कोड-122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599, 604, 641/29/2020)  के रिक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी पुनर्परीक्षा दिनांक 09 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभिलेख सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची, विज्ञप्ति संख्या 159 दिनांक 21 जुलाई, 2023 के द्वारा आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई।

औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन व पदों की वरीयता चयन का कार्य आयोग कार्यालय में दिनांक 16 अगस्त, 2023 से 13 सितंबर, 2023 तक किया गया। अभिलेख सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में संबंधित विभागों को चयन संस्तुति प्रेषित किये जाने हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के 28 अभ्यर्थियों एवं दिव्यांग श्रेणी के 02 अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों में कमियाँ परिलक्षित होने के कारण उक्त 30 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन होने तक इन अभ्यर्थियों को छोड़ते हुए अर्ह 865 अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सुलभ संदर्भ हेतु प्रकाशित कर दी गई है।सहायक कृषि अधिकारी पद की लिखित परीक्षा सम्पन्न।

1558 में से 1140 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा।
आयोग के विज्ञापन संख्या-48/उ०अ० से०च०आ०/2023 दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 द्वारा कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी (पदकोड-489/434/38/2023) के विज्ञापित 34 रिक्त पदों के लिए आज दिनांक 25 नवंबर, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक देहरादून जनपद के 3 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई, जो शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।

इस लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 1558 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1140 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। इस प्रकार अभ्यर्थियों की उपस्थिति 73.17 प्रतिशत रही। लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई तथा पुलिस विभाग के कार्मिकों द्वारा अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग भी की गई। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों पर आयोग द्वारा जैमर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे भी स्थापित किए गये।

इस प्रतियोगी परीक्षा में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। आयोग इस परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए सभी केन्द्र अधीक्षकों, जिला / पुलिस / होमगार्ड प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सेवा प्रदाताओं तथा आयोग के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Share