उत्तराखंड में आज स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार डेंगू की रोकथाम के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर उतरे…..
देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार लगातार ग्राउंड ज़ीरो लगातार नज़र आ रहे हैं। लोगों से सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी लिया जा रहा है।
देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार आज ग्राउंड जीरो पर उतरे। उन्होंने गली मोहल्ले में जाकर लोगों से बातचीत की और डेंगू को लेकर होने वाली फॉगिंग और बीमारी के दौरान अस्पतालों मिल रहे उपचार पर जानकारीयां ली हैं।
गौरतलब है कि सचिव स्वास्थ्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालियों की सफाई और घरों में पानी जमा न होने को लेकर लोगों को जागरूक करने की सख़्त ज़रूरत है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम और दिशा निर्देश देते नज़र आ रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,