उत्तराखंड हल्द्वानी की कृतिका पांडे को सोनी टीवी ने सीरियल में दिया मुख्य किरदार, आईए जानते हैं कौन है यह कृतिका पांडे,,,,,,
हल्द्वानी: पहाड़ के कई ऐसे युवा है जो मायानगरी तक पहुंच कर सफलता की अलग कहानी लिखते नजर आते हैं। ऐसी ही एक कहानी है, हल्द्वानी निवासी कृतिका पांडे की। मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली कृतिका मशहूर कुमाऊंनी गायिका लता पांडे की पुत्री है।
एफटीआईआईआई से एक्टिंग में स्नातक करने के बाद कृतिका पांडे लगातार थिएटर से जुड़ी रही। उन्होंने सोनी टीवी के मशहूर शो “कही–अनकही” के लिए टाइटल सॉन्ग भी लिखा है। गीत लेखन में 200 से ज्यादा गाने रचने वाली कृतिका पांडे अब ऐक्टिंग के क्षेत्र में भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,