December 25, 2024

उत्तराखंड में प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने वाला लेफ्टिनेंट कर्नल अरेस्ट,पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर डाला था तेजाब।

उत्तराखंड में प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने वाला लेफ्टिनेंट कर्नल अरेस्ट,पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर डाला था तेजाब……

देहरादून: अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन कहीं न कहीं गलती कर ही बैठता है, ऐसा ही देहरादून के सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने CCTV में दिखी गाड़ी की लाइट से ब्लाइंड मर्डर केस के हत्यारोपी तक पहुंच गई जिहाँ राजधानी देहरादून के रायपुर इलाके के थानों में शनिवार को सड़क किनारे महिला का शव पड़ा मिला था जिस सनसनीखेज हत्याकांड का दून पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू उपाध्याय पहले से शादीशुदा है जिसका पश्चिम बंगाल के सिलुगुड़ी में तैनाती के दौरान नेपाल मूल की युवती श्रया शर्मा से मुलाकात हुई थी जिसके बाद से दोंनो संपर्क में थे और जब लेफ्टिनेंट का ट्रांसफर देहरादून हुआ तो श्रया भी दून आकर रहने लगी। लेकिन जैसे जैसे इश्क परवान चढ़ा तो नजदीकियों के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल के घर तक भी इसकी आहट पहुंच गई और आए दिन घर मे होने वाले कलेश से परेशान होकर लेफ्टिनेंट ने अपनी प्रेमिका श्रया को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसी प्लान के तहत शनिवार की रात को आरोपी लेफ्टिनेंट श्रया को घुमाने के बहाने साथ ले गया।

जहाँ श्रया को बियर पिलाई और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके सर पर हथोड़े से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया इतना ही नही युवती की पहचान न हो सके इसके लिए लेफ्टिनेंट कर्नल ने युवती के चेहरे पर तेजाब भी डाला था जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है जिसे अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Share