7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग,,,,,,
दिल्ली: 3 फेज में होगे उपचुनाव विधानसभा की 26 सीटों के होंगे उपचुनाव
सिक्किम 19 अप्रैल को मतदान
उड़ीसा- 13 मई, 20 मई, 25 मई
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान
आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा में होंगे विधानसभा चुनाव होंगे।
लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट
7 फेज में होंगे चुनाव
पहला फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा
पूरे देश में 4 जून को counting होगी
उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग होगी यानि 19 अप्रैल को
दूसरे फेज का मतदान 26 फेज में
तीसरे फेज में 7 मई को मतदान
4 फेज में 13 मई को मतदान होगा
पांचवा फेज में 20 मई को मतदान होगा
छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा
सातवे फेज में 1 जून को मतदान होगा
49.7 करोड़ मेल
47.1 करोड़ फीमेल
82 लाख वोटर 85 प्लस age के हैं
48000 ट्रांसजेंगडर
1.82 Croce first time voter
19.74 करोड़ यंग वोटर
2.18 लाख सेंटेनेरियंस
88.49 handicapped voter
19.1 लाख सर्विस इलेक्ट्रॉल
88.4 लाख पीडब्ल्यूडी
जेंडर ratio
940 से बढ़ के 948 हुए
85.3 लाख women electors: देश के 12 राज्यो में महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा।
1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर 18 से 19 साल
19.74 करोड़ वोटर 20 से 29 साल वाले
13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन from हर बूथ पर पानी टॉयलेट शेड लाइट जैसे तमाम सुविधाएं होंगी।
राजीव कुमार
जब हम वोटर को बूथ पर बुलाते है तो हमारा जिम्मेदारी होता है उनको फैसिलिटी से
वो कैसे होगा साफ सुथरा बाथरूम होगा पीने का पानी होगा शेल्टर होगा बुजुर्गो के लिए व्हील चेयर होगा
नॉमिनेशन से पहले हम घर से वोटिंग भी करेंगे
जो 85 प्लस से ज्यादा के हैं
या कोई दिक्कत है
: तो हम घर जाके वोट लेंगे
जब बूथ बनेगा हम अपने वालंटियर्स को ट्रेन किए हैं
बर्फ पर भी जायेंगे जंगल में भी जायेंगे
हर जगह पहुंचेंगे जिससे वोटर अपना वोट देंगे
हमारे पास 4 तरह के चैलेंज भी है
मसल , मनी , चुनावो में हिंसा का कोई बात नहीं होना चाहिए
हर डिस्ट्रिक्ट में कंट्रोल रूम बनाया गया है
जहां से कोई शिकायत मिलेगी हम शक्त कारवाई करेंगे
हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, एक सीनियर अधिकारी तैनात रहेगा..जहां से भी शिकायत मिलेगी, वहां डीएम और एसएसपी सख्त कार्रवाई करेंगे।

More Stories
उत्तराखंड लोक विरासत–2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां लोक संस्कृति संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी,,,,,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन की ब्रॉडिंग हेतु कार्यक्रम में की ढाई मिनट की चर्चा,,,,,
उत्तराखंड महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मे दिए यह जरुरी निर्देश,,,,,